बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ग्राम पंचायत रेटावंड पहुंचे, जहां स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से उनका भव्य स्वागत किया इस दौरान सरपंच और जनपद सदस्य का भी आदरपूर्वक स्वागत किया गया। विधायक बघेल ने रेटावंड में नवनिर्मित सांस्कृतिक मंच का विधिवत शुभारंभ किया और उपस्थित ग्रामीणों को शुभकामनाएं दीं उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से गांव में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और यह मंच ग्रामीण संस्कृति को संजोने में सहायक सिद्ध होगा।

इसके पश्चात विधायक लखेश्वर बघेल ने रेटावंड लेमप्स का निरीक्षण किया और वहां मौजूद किसानों से संवाद करते हुए लेमप्स के लाभों की जानकारी ली बातचीत के दौरान अधिकांश किसानों ने बताया कि उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है डीएपी खाद की अनुपलब्धता को लेकर किसानों में असंतोष है विधायक ने इस विषय पर दुकान संचालक से जानकारी ली और विभागीय स्तर पर जल्द से जल्द खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर किसानों को राहत दिलाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान विधायक ने ग्राम पंचायत रेटावंड में निर्माणाधीन सीसी रोड की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए उन्होंने रोड की खस्ताहाल स्थिति को देखकर ठेकेदार और पंचायत सचिव पर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर यह सड़क बनाई गई थी, लेकिन महज छह महीनों में ही सड़क अपनी उपयोगिता खो चुकी है, जिससे साफ जाहिर होता है कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती गई है।

विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करें, ताकि ग्रामीणों को स्थायी सुविधा मिल सके रेटावंड दौरे के दौरान विधायक बघेल ने गांव के विकास कार्यों का जायजा लिया और जनसमस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान मौजूद रहें जनपद सदस्य सूरज कश्यप मानसिंह कश्यप, रुपसाय कोर्राम, भोलाराम, सोमन, दिनुराम,सामदास, बुधराम,चरण यादव, सुकुल यादव,रुबिया गौरी, तुलसीराम ठाकुर, राजेश कुमार, हरदास बघेल एवं समस्त ग्रामवासी व कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहें।