SECL बिश्रामपुर में क्वार्टर के लिए महिला कर्मचारी परेशान, प्राइवेट लोगों के क्वार्टर में दबंगई से मजे अधिकारी मौन

सूरजपुर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में आए दिन क्वार्टर और एसईसीएल भूमि पर अवैध कब्जा होना एक आम बात हो गया है जिसकी खबरें लगातार कई बार प्रकाशन हो चुकी हैं

जिसमें कई बार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के उच्च अधिकारियों से लेकर बिलासपुर हेड क्वार्टर तक और विजलेस में भी लगातार शिकायत पत्र होते रहते हैं लेकिन विश्रामपुर क्षेत्र में जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे रहते हैं ऐसे ही एक और मामला सामने आया है जहां एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में पियून के पद पर ड्यूटी करने वाली महिला कर्मचारी के द्वारा 28.5 .2025 को बिश्रामपुर महा प्रबंधक को चिट्ठी लिखकर DMQ में एक क्वार्टर मांगा गया और उनके द्वारा पत्र में लिखा कहा गया कि वह दूर गांव से आती है धूप हो बरसात हो मुझे आने-जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है आने वाले समय में बरसात चालू हो चुका है कृपया मुझे DMQ में क्वार्टर दिया जाए इसके बाद एसईसीएल बिश्रामपुर महाप्रबंधक के द्वारा तत्काल महिला कर्मचारी की गुहार सुनते हुए क्वार्टर इशू करने के लिए सिग्नेचर भी कर गया इसके बाद उन्होंने कहा कि एपीएम और हरेंद्र तिवारी से मिल लीजिए और उन्हें कह दीजिए कि जीएम साहब तत्काल क्वार्टर देने के लिए कहे हैं इसके बाद महिला के द्वारा एपीएम साहब से मिलने जाती है तो एपीएम साहब भी तत्काल सिग्नेचर कर देते हैं लेकिन हरेंद्र तिवारी के द्वारा चिट्ठी लेने से इनकार कर दिया जाता है और कहा जाता है कि हम हाउस बोर्डिंग से लेकर पहले यूनियन के नेताओं से बात करेंगे फिर बताएंगे कि क्वार्टर देना है कि नहीं देना है और कहां देना है जिसके एक हफ्ते बाद महाप्रबंधक विश्रामपुर से दोबारा मिला जाता है तो जीएम साहब बहुत नाराज होते हैं कि अभी तक महिला कर्मचारी को क्वार्टर क्यों नहीं दिया गया है तो उसके बाद हरेंद्र तिवारी के द्वारा आवेदन तो ले लिया जाता है लेकिन यूनियन के नेताओं से लेकर कई लोगों का हवाला देते हुए टालमटोल कर दिया जा रहा है वही आपको बता दें कि कुछ महीने पहले क्वार्टर के मामले में सुरक्षा अधिकारी की चिट्ठी भी वायरल हुआ था जिसमें साफ तौर पर लिखा गया था के क्वार्टर इशू करने के लिए पैसे का लेन-देन होता है अब इसकी क्या वजह है कि हरेंद्र तिवारी के द्वारा एसईसीएल महिला कर्मचारी को क्वार्टर नहीं दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर देखे तो 22. 2 .2024 को एक एसईसीएल कर्मचारी के द्वारा विश्रामपुर महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कहा जाता है के मुझे वन सी में क्वार्टर इशू हो गया है तो मैं जब अपना क्वार्टर में समान शिफ्ट कर रहा था तो उस समय मेरे DMQ 147 नंबर क्वार्टर में एक प्राइवेट महिला के द्वारा ताला तोड़कर अवैध कब्जा कर लिया गया इसके बाद एसईसीएल कर्मचारी के द्वारा प्राइवेट कब्जा धारी महिला से लेकर secl के अधिकारियों के ऑफिस में कई बार चक्कर लगाने के बाद आज डेढ़ साल हो गया लेकिन आज तक एसईसीएल के सुरक्षा विभाग के द्वारा प्राइवेट महिला से DMQ 147 नंबर क्वार्टर को खाली नहीं करवाया जा रहा है आखिर वह प्राइवेट महिला इतनी प्रभावशाली है कि एसईसीएल के कर्मचारी क्वार्टर के लिए दर-दर भटक रहे हैं और एसईसीएल के अधिकारी क्वार्टर खाली करवाने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं वही चिट्ठी में यह भी लिखा हुआ है कि महिला के द्वारा कहा जाता है कि पूर्व सुरक्षा अधिकारी पार्थ चटर्जी के द्वारा मुझे मौखिक रूप में क्वार्टर दिया गया है मैं इस क्वार्टर को खाली नहीं करूंगी आई वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी खबर सामने आ रही है कि प्राइवेट महिला के द्वारा सुरक्षा विभाग के साथ साठगांठ करके बिना क्वार्टर खाली किए किसी दूसरे एसईसीएल कर्मचारी के नाम पर क्वार्टर करवाने की बात कही जा रही है अब देखते हैं की खबर चलने के बाद क्या एसईसीएल के कर्मचारियों को इंसाफ मिलता है कि नहीं वही आपको बता दें कि एसईसीएल के कई कर्मचारी जो की किराए पर भी रह रहे हैं जिनको अभी तक क्वार्टर मुहैया नहीं करवाया गया है वहीं प्राइवेट लोगों का इतना दबदबा है कि अधिकारी मौन बैठे रहते हैं

  • Varinder Singh

    Related Posts

    खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया वाहन चोर

    ▶ 08 लाख की वाहन चोरी के आरोपी को खुर्सीपार पुलिस द्वारा तत्परता से पकडा गया। ▶ सनटेक कंपनी के वर्कर ही निकले चोर थाना खुर्सीपार दिनांक 15.07.2025जिला – दुर्ग…

    निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                          

    रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                            #शहर मे गन्दगी का भंडार रायगढ़। एक बार फिर रायगढ़ नगर पालिका निगम के द्वारा…