छत्तीसगढ़ – एकमुश्त तीन माह का चावल पाकर कार्डधारियों के खिले चेहरे

*रिपोर्टर दशरथ साहू

*तीन लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को मिला एकमुश्त चावल सरकार इस पहल से ग्रामीणों खुश चेरहे पर खिली मुस्कान*
376111 में से 3 लाख लाभान्वित, शेष को 30 जून तक मिलेगा चावल
*

राज्य शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले के राशन कार्डधारकों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 का चावल एकमुश्त वितरित किया जा रहा है। यह व्यवस्था खासतौर पर बरसात के मौसम में खाद्यान्न उठाव में आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखकर की गई है।

जिला खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक कुल 3 लाख राशन कार्डधारकों को यह चावल वितरित किया जा चुका है, जबकि 376111 कुल कार्डधारकों में से शेष लाभार्थियों को 30 जून तक वितरण पूरा कर लिया जाएगा।

चावल के साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे शक्कर, चना, नमक एवं गुड़ का वितरण नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा स्टॉक उपलब्धता के आधार पर प्रत्येक माह पृथक रूप से किया जाएगा। यह वितरण भी जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 के लिए किया जाएगा।

खासकर जिले के पहुंचविहीन इलाकों में संचालित 9 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में जून से सितम्बर तक के खाद्यान्न का भंडारण कर एकमुश्त वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य यह है कि दुर्गम इलाकों में निवासरत परिवारों को बरसात के दौरान किसी भी प्रकार की खाद्यान्न समस्या का सामना न करना पड़े।

जिला प्रशासन एवं खाद्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह विशेष वितरण अभियान गरीबों और जरूरतमंदों के लिए राहतभरी पहल साबित हो रहा है।

  • Ved Bhushan Sanehi

    Related Posts

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने कहा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में सरकार नाकाम

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जगदलपुर के दौरे पर हैं, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा…

    सुकमा में आदिवासी छात्रों ने रोका काफिला, भाजपा सांसद महेश कश्यप को रूट डायवर्ट कर भागना पड़ा

    छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार और उसके आदिवासी चेहरे-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बस्तर सांसद महेश कश्यप-अब सवालों के घेरे में हैं जिनके कंधों पर आदिवासी समाज के भविष्य की ज़िम्मेदारी थी,…