सूरजपुर 26 जून 2025
मानी-पोड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम जमदेई निवासी भईयालाल यादव ने कलेक्टर सूरजपुर को आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनके पड़ोसी द्वारा किए गए एक झूठे अतिक्रमण आवेदन के आधार पर तहसील कार्यालय मानी-पोड़ी की ओर से एकतरफा कार्रवाई की गई है, जिससे उन्हें और उनके परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

भईयालाल यादव का कहना है कि उनके पड़ोसी आरती यादव द्वारा उनके खिलाफ अतिक्रमण का झूठा आरोप लगाकर तहसील में शिकायत दर्ज कराई गई, जबकि वास्तव में वही अनावेदक सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठा हैं। इस बाबत स्वयं भईयालाल ने 2 जून 2025 को जनदर्शन में कलेक्टर सूरजपुर को शिकायत (टोकन नंबर 2250325000878) प्रस्तुत की थी

आवेदक का आरोप है कि बिना किसी स्थलीय जांच के, नायाब तहसीलदार प्रियंका रवि द्वारा JCB मशीन व पुलिस बल की मदद से उनके घर के सामने करीब तीन फीट गहरा गड्ढा खुदवाया गया, जिससे उनके आवागमन में गंभीर बाधा उत्पन्न हो गई है

गांव में बरसात शुरू होने के कारण यह गड्ढा अब जलभराव का कारण बन चुका है और किसी भी समय बच्चों या परिवार के अन्य सदस्यों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। उनका मकान कच्चा और मिट्टी से बना हुआ है, जिस पर बहते पानी का दबाव पड़ने से गिरने का खतरा मंडरा रहा है।
भईयालाल ने प्रशासन से मांग की है कि—
उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
खोदे गए गड्ढे को तत्काल पाटा जाए।
उनके द्वारा दिए गए जनदर्शन आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही की जाए।
नायब तहसीलदार द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई की जांच वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाए।
ग्रामीण का कहना है कि अगर इस परिस्थिति में कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी नायब तहसीलदार पर होगी।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने की दिशा में कितना संवेदनशील रवैया अपनाता है।