
राकेश कुमार यादव
देवभोग_ दो साल से किए जा रहे लिखित आवेदन निवेदन के बावजूद नहीं हटा सोनामूंदी का देशी अंग्रेजी शराब दुकान।अब 1 जुलाई से दुकान के सामने प्रदर्शन करेंगे वार्ड वासी।
सोनामुंदी देशी अंग्रेजी शराब दुकान हटवाने अब वार्ड वासी आर पार की लड़ाई लड़ने तैयार है।आज थाना प्रभारी और एसडीएम को सोनामुंदी वार्ड वासियों ने ज्ञापन सौंपा है ,जिसमें बताया है कि वे पिछले कई माह से शासन प्रशाशन को दुकान हटाने ज्ञापन सौंप चुके हैं। ज्ञापन में बताया कि दुकान से वार्ड और पास में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर का परिवेश दूषित हो रहा है।बेतरतीब शराब सेवन के बाद फैलाए जा रहे प्लास्टिक से खेत खार प्रदूषित हो रहा है।दुकान स्थित मार्ग मर आवाजाही करने वाले भी परेशान हो रहे हैं।तंग आकर अब वार्ड वासियों ने कहा है कि दुकान नहीं हटाया गया तो 1 जुलाई से दुकान के समाने महिला स्कूली छात्रों के साथ मिल प्रदर्शन करेंगे।
6 माह पहले स्थल चयन कर चुकी है समिति_प्रशासन ने दुकान हटाने के लिए स्थल चयन की प्रकिया 6 माह पहले पूरी कर लिया था।स्थल का टेंडर भी जारी किया था।लेकिन फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।अब लगाता ग्रामीणों के मांग के बाद नगर पंचायत परिषद ने भी दुकान हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है।फिर भी आबकारी विभाग स्थल परिवर्तन करने कोई कार्यवाही शुरू नहीं किया है।
मामले में देवभोग एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने कहा कि स्थल चयन किया जा चुका है। लगातार हो रही मांग को जिला प्रशाशन को अवगत कराया जा रहा है।जैसे ही निर्देश मिलेंगे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
