
छायाकांत भट्ट
सरायपाली: आज दिनांक 28 जून 2025 को विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला मोखापुटका में आयोजन किया गया ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद महासमुंद लोकसभा रूप कुमारी चौधरी,कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा सरायपाली के विधायक चातुरी नंद, अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद मोंगरा किशन पटेल, सदस्य जिला पंचायत महासमुंद कुमारी भास्कर, अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली लक्ष्मी हरिश्चंद्र पटेल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली मुकेश धर्मेंद्र चौधरी, सदस्य जनपद पंचायत सरायपाली अनीता जी, सरपंच ग्राम पंचायत मोखापुटका लोचन भावना पटेल, प्रदेश भाजपा प्रतिनिधि संजय शर्मा,जिला उपाध्यक्ष भाजपा विपिन उबोवेजा, डॉ. प्रकाश पटेल, जनपद सदस्य उद्धव नंद, एसडीएम(आईएएस) नम्रता चौबे,अतिरिक्त तहसीलदार मनीषा देवांगन, तहसीलदार श्रीधर पंडा़, नायब तहसीलदार हरि भोय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीएन दीवान, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल एवं पंच गण उपस्थित थे। अतिथियों का आत्मीय स्वागत रोवर कलर पार्टी के द्वारा किया गया।
विकासखंड स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में प्राथमिक शाला में 9 नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा करने के बाद बैग एवं पाठ्यपुस्तक वितरण कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही कक्षा नवमीं में नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं को भी मीठा खिलाकर तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं साथ ही सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बहुत अधिक संख्या में पालक ,ग्रामीण एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। साथी एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मोखापुटका के सरपंच,पंच गणों के विशेष सहयोग से 1000 पेड़ का रोपण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ग्रामीण अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं के लिए भोजन की व्यवस्था नेवता भोज की तहत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग का प्रतिवेदन वाचन विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र मांझी द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि विकासखंड सरायपाली प्रतियोगी एवं बोर्ड परीक्षा दसवीं में कु. आरती भोई 6वां, कु.सिमरन कश्यप 7 वां स्थानटाप टेन में बनाया।प्रयास विद्यालय में 51 छात्रों ने अपना नाम दर्ज कराया है साथ ही नवोदय विद्यालय में 25 छात्रों का चयन हुआ, राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य परीक्षा में 27 छात्र ,इस्पायर अवार्ड में 30 छात्र,सैनिक स्कूल में 16 बच्चों का एकलव्य आवासीय विद्यालय में विकासखंड से 68 बच्चों का चयन हुआ है। सात बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया वर्तमान में विकास खंड सरायपाली का कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय नहीं है । शासन के योजना के तहत निःशुल्क पाठ्यपुस्तक,निःशुल्क मध्यान भोजन, निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना, राज्य छात्रवृति योजनाओं का लाभ बच्चों को मिल रहा है एवं बलवाड़ी का संचालन हो रहा है जिसमें 5 से 6 वर्ष के बच्चे खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मुख्य अतिथि चौधरी ने उद्बोधन में बच्चों का स्वागत करते हुए बच्चों की प्रथम पाठशाला घर और प्रथम शिक्षिका मां को बताया, गुरु की महिमा का बखान करते हुए गुरु को श्रेष्ठ बताया। साथ ही सभी गणमान्य नागरिकों को प्रवेश उत्सव की बधाई दी। विधायक नंद ने छत्तीसगढ़ी भाषा अपने अंदाज़ मे स्वागत करते हुए। बेटियों को शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने एवं अधिक से अधिक पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। मोखापुटका नाला से कौहाकुडा़ पहुंच मार्ग में जमीन दान दाताओं का भी सम्मान किया गया जिसमें चंदराम चौधरी, नवरतन साहू, मुरलीधर चौधरी, रूप सिंग सिदार, जनक राम सिदार, गंगाधर सिदार,लक्षमन सिदार, रूपधर चौधरी,चैतराम चौधरी,नवरतन चौधरी, दिलचंद चौधरी, दुखी लाल सिदार, भरत दास, जमुना प्रसाद का अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जादुई पिटारा, चिट उठाओ,जोड़ी बनाओ, टीएलएम प्रदर्शनी एवं नई शिक्षा नीति पर कठपुतली नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत नृत्य,छत्तीसगढ़ी नृत्य, देश भक्ति नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य खीरसागर कनकेवा,प्राचार्य टीकाराम चौधरी बांझापाली, संकुल समन्वयक किशोर पटेल,प्रधान पाठक उच्च प्राथमिक प्रधान पाठक घनश्याम पटेल प्राथमिक शाला अंजू पटेल मोखापुटका, अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति चैन कुमार चौहान, शिवकुमार पटेल मोखापुटका, संकुल समन्वयक रविशंकर आचार्य,किशोर पटेल गिरधारी पटेल,लाल भूषण पाढ़ी, पुरुषोत्तम पटेल, सुशील चौधरी, नरेश नायक,जयनारायण पटेल, कौशल प्रधान, पाल सिंह बंजारे, श्रवण प्रधान, कामता पटेल, मुकेश बारीक, छबिलाल पटेल, राजेश पटेल,बिंदु प्रकाश चौधरी,हारून गार्डियां, प्रभात मांझी, घनश्याम दास, दुष्यंत पटेल,खिरोद सोनी,किशोर पंडा,अरुण विशाल, भिखारी चरण साहू,तुलसी वर्गे, सच्चिदानंद भोई,गिरधारी हेमचंद पटेल,शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी, सरपंच कनकेवा,सरपंच लुकापारा एवं संकुल के समस्त शिक्षक,शिक्षिका उपस्थित थे। कार्यक्रम में 1500 से 2000 पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शैलेंद्र कुमार नायक ने किया। आभार प्रदर्शन विकासखंड स्त्रोत समन्वयक( समग्र शिक्षा) सतीश स्वरूप पटेल ने किया।


