
दशरथ साहू
बलौदाबाजार,
जिले में संचालित कृषि आदान विक्रय केंद्रों की लगातार जांच की जा रही है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है, जिसमें उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक के नेतृत्व में निरीक्षण दल द्वारा प्रत्येक विकासखंड में सक्रिय विक्रय केंद्रों की गहन जांच की जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 5 कृषि केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पलारी विकासखंड के ग्राम भवानीपुर स्थित पटेल कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया गया, जहां निर्धारित प्रपत्र एवं स्कंध पंजी का संधारण नहीं पाया गया। इसी तरह ग्राम वटगन स्थित चंद्राकर कृषि केंद्र एवं अमेरा के शिवराम कृषि केंद्र में भी अनियमितताएं सामने आईं।
वहीं, बलौदाबाजार विकासखंड में अंगार मोती कृषि केंद्र, सोनपुरी का निरीक्षण निरीक्षक लोकनाथ दीवान एवं अनुविभागीय कृषि अधिकारी जयइंद्र कंवर द्वारा किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि केंद्र में बीज, कीटनाशक एवं उर्वरकों की स्कंध व मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं की गई थी और स्कंध पंजी का संधारण भी नहीं किया गया था।
ग्राम लटूआ स्थित दीपक कृषि केंद्र में भी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। केंद्र में उर्वरक व कीटनाशकों की उपलब्ध सूची प्रदर्शित नहीं थी, स्कंध पंजी संधारित नहीं था, और केंद्र में कालातीत कीटनाशक दवाइयों का उचित रखरखाव भी नहीं किया गया था।
इन सभी अनियमितताओं के चलते संबंधित विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सभी कृषि आदान विक्रय केंद्रों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी परिस्थिति में नियमों का उल्लंघन न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
