सिमगा – छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन का मासिक बैठक हुआ संपन्न

छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन की बैठक संपन्न।

सिमगा। छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन की बैठक तिल्दा-नेवरा की विश्राम गृह में संपन्न हुआ । बैठक मे पत्रकार हित के अलावा शासन की जनहितैषी योजनाओं पर चर्चा की गई । छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष के उपस्थिति में संपन्न जनसुनवाई मे पत्रकारों को निष्पक्ष व निडरता से जनहित के मुद्दों पर खबर प्रकाशन की सलाह दिया गया ,ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार जगत की उलाहना ना हो ।वहीं पर छत्तीसगढ़ मिडिया  एसोसियेशन के प्रदेश संरक्षक टी एस कंवर के दिशा निर्देश अनुसार उपस्थित पत्रकारो को शासन के महत्वकांक्षी योजना को जनता तक पहूचाने व उनको लाभ मुहैया कराने पर बल दिया गया ,वहीं पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वप्न जीरो भ्रष्टाचार पर नजर रखने की मशविरा दिया गया । वहीं कहा गया कि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश संरक्षक टी एस कंवर ने छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के पत्रकारों को कहा है कि वे निर्भिक रूप से निष्पक्ष खबर का प्रकाशन करें । मासिक समीक्षा बैठक मे प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत, जिला सचिव चंद्रशेखर यदू , जिला मिडिया प्रभारी, अजय नेताम , ब्लांक अध्यक्ष हरिराम मार्कंडेय, ब्लांक महासचिव सौरभ यादव ,सिमगा ब्लांक अध्यक्ष थानेश्वर साहू , सचिव ओंकार साहू, महासचिव कुमारी मनीषा टंडन , अर्चना वर्मा ,आशु वर्मा ,शिवा निर्मलकर ,अमजद खान सहित अन्य पत्रकार शरीक हुए ।

रिपोर्टर थानेश्वर साहू

  • Ved Bhushan Sanehi

    Related Posts

    खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया वाहन चोर

    ▶ 08 लाख की वाहन चोरी के आरोपी को खुर्सीपार पुलिस द्वारा तत्परता से पकडा गया। ▶ सनटेक कंपनी के वर्कर ही निकले चोर थाना खुर्सीपार दिनांक 15.07.2025जिला – दुर्ग…

    निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                          

    रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                            #शहर मे गन्दगी का भंडार रायगढ़। एक बार फिर रायगढ़ नगर पालिका निगम के द्वारा…