सिन्धी समाज के अराध्य देव साई झूलेलाल जी का चालीहा साहिब व्रत महोत्सव पिछले वर्ष की तरह 16 जुलाई से आरम्भ होकर 24 अगस्त तक उत्सव होना हैं यह चालिहा साहिब व्रत 40 दिनों का होता हैं इसमें 40 दिनों के लिए अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित होंगी.

सिन्धी पंचायत के मुखी मनीष मूलचंदानी ने जानकारी दी चालिहा साहिब उत्सव 2025, 16 जुलाई से शुरू होकर 40 दिनों तक चलने वाला एक सिन्धी धार्मिक उत्सव है। यह उत्सव भगवान झूलेलाल (सिंधी समुदाय के आराध्य देव) के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। इस दौरान, भक्त 40 दिनों का उपवास रखते हैं और भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना करते हैं। विगत दिवस साईं झूलेलाल साहिब चालिहा उत्सव 2025 के लिए समिति का गठन किया गया.

सिन्धी समाज के वरिष्ठ सदस्य पूर्व सचिव सुरेश पोटानी ने बताया साई झूलेलाल साहिब चालीहा उत्सव सिन्धी समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला 40 दिवसीय कार्यक्रम होगा, जो जल के देवता भगवान झूलेलाल को समर्पित होगा। यह चालिहा उत्सव 16 जुलाई 2025 से शुरू होना है, इसमें 40 दिनों का उपवास, प्रार्थना और विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल होंगी। यह उत्सव मटकी मेले के साथ समाप्त होता है, जहाँ व्रत पूरा करने वाले भक्त जल निकाय में मटकी के विसर्जन जैसे अनुष्ठानों में भाग लेंगे.

सिन्धी गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष सुंदर भोजवानी ने बताया साई झूलेलाल साहिब चालीहा उत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ पूर्व वर्ष की भांति मनाया जाएगा. घर घर गूंजेगा श्री झूलेलाल भगवान का जयकारा.

सिन्धी पंचायत के प्रमुख सलाहकार संजय नात्थानी चालिहा साहिब उत्सव 2025 की समिति के मुख्य सेवक हैं. समिति में इस बार के सुनील दंडवानी, गुलशन माधवानी, सुरेश मेठानी संकल्पधारी होंगे. प्रतिदिन की आरती में सुबह शाम फल फूल की सेवा विजय बसंतवानी, अमित गोविंदानी की होंगी. चालिहा उत्सव में प्रसाद वितरण की सेवा सुहिणी सोच महिला विंग सदस्यों की होंगी. प्रतिदिन संध्या लंगर प्रसाद वितरण की सेवा सिन्धी नवयुवक मंडल सदस्य व जय झूलेलाल टीम सदस्यों की सेवा होंगी. प्रतिदिन प्रसाद व लंगर सेवा के लिए समाज के सचिव हरेश नागवानी से सम्पर्क करना होगा. सांस्कृतिक संध्या की जिम्मेदारी किशोर मनवानी, बृजलाल नागवानी, रिया दूल्हानी, वर्षा राजपाल को दी गई.

आस की मटकी प्राप्त करने हेतु कैलाश दंडवानी व रेशमा भोजवानी से सम्पर्क करना होगा. पूजन सामाग्री क्रय हेतु संजय नात्थानी व जीतेन्द्र नागरानी की जिम्मेदारी रहेगी. 23 अगस्त को पल्लव की रात व 24 अगस्त की बहराणा साहिब पूजन के लिए धमतरी से भाई साहब हितेश जिज्ञासी व रोशनी जिज्ञासी की महत्वपूर्ण भूमिका होंगी. चालीहा उत्सव के अंतिम दिवस 24 अगस्त को साई झूलेलाल भव्य शोभायात्रा की जवाबदारी नवयुवक मंडल की होंगी. सिन्धी समाज सचिव हरेश नागवानी ने जारी विज्ञप्ति ने बताया साई झूलेलाल साहिब के उत्सव में श्री झूलेलाल मंदिर धमतरी सेवा मंडल प्रथम दिवस 16 जुलाई को श्री झूलेलाल भजन संध्या से आयोजन की महत्वपूर्ण शुरुआत होगी.