जल भराव की स्थिति का शहर में लिया गया जाएगा

महापौर संजय पाण्डे अपने एमआईसी सदस्य व पार्षदों के साथ बुधवार सुबह जल भराव की स्थिति का जायजा लेने शहर में निकले। मालूम हो कि बारिश के कारण कई घरों में पानी भर गया है जिसकी सूचना मिलते ही महापौर सुबह से ही नगर निगम टीम के साथ निकले थे। उन्होंने अपने पार्षदों व निगम अमले के साथ कुछ वार्डो का दौरा किया। जल भराव के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी जायजा उन्होंने लिया। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए समुचित प्रयास किए जाने का आश्वासन उन्होंने दिया।

शहर के दलपत सागर वार्ड स्थित गायत्री नगर, शहीद पार्क के सामने, चंद्रशेखर आजाद वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, सनसिटी, प्रताप देव वार्ड सहित कुछ स्थानों पर महापौर पहुंचे। उन्होंने बताया गायत्री नगर में जल भराव एक विकराल समस्या है।

विवादों के बीच पानी के निकासी को लेकर नाली बनाने आम सहमति का प्रयास किया गया है। सभी के जन सहयोग एवं सुझाव से ही पानी निकासी की व्यवस्था ठीक की जा सकती है। हर साल बरसात के मौसम में यहां दिक्कत होती है। इसके पहले भी कई दफा इस जगह का निरीक्षण किया जा चुका है।

यहां के लोगों से बातचीत किया गया है। नगर निगम के कॉन्ट्रेक्टर से त्वरित चैनल नाली बनाने को कहा गया। उन्होने कहा जनता के सहयोग से यहां काम किया जाएगा। तत्कालीन प्रयास किया जाएगा कि यहां के लोगों के घरों में पानी ना भरे। शहीद पार्क के पास जल भराव की स्थिति को तत्काल जेसीबी के माध्यम से ठीक किया गया। वहीं निर्मल विद्यालय के सामने भी जल भराव के कारण हो रहे समस्या का त्वरित निराकरण किया गया।

निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, पार्षद नरसिंह राव, हरीश पारेख, उर्मिला यादव, कुबेर देवांगन, लोकेश चौधरी, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा,हेमंत श्रीवास, शक्ति वेल, दामोदर उपस्थित रहे।

  • Sumit

    Related Posts

    बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा आदिवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त करने की पहल

    नई दिल्ली में न्याय योद्धा एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशभर के आदिवासी नेताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित कर आदिवासी समाज के अधिकारों एवं उनके विकास से जुड़े…

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने कहा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में सरकार नाकाम

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जगदलपुर के दौरे पर हैं, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा…