भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण सिंह देव ने भक्तों को किया प्रसाद वितरण

रियासत कालीन ऐतिहासिक बस्तर गोंचा महापर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सुकमा जमींदार परिवार की ओर से महा भोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम मावली मंदिर प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम पर सुकमा जमींदार परिवार के कुमार जयदेव ने बताया प्रतिवर्ष भगवान जगन्नाथ के प्रसाद वितरण कार्यक्रम में उनकी छोटी सी सहभागिता होती है ,प्रभु जगन्नाथ की कृपा है कि हम उनके निमित्त कुछ कर पा रहे हैं।

इस प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधायक किरण सिंह देव व उनके परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया । पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष व उनके परिवार जन कार्यक्रम में शामिल रहे । इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विधायक किरण सिंह देव का स्वागत 360 आरण्यक ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने किया। विधायक किरण सिंह देव ने कहा प्रभु जगन्नाथ की कृपा से बस्तर सहित देश प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि रहे, यही ईश्वर से कामना करते है।

कार्यक्रम मे गोंचा समिति के अध्यक्ष चिंतामणि पांडे, वेद प्रकाश पांडे, विद्याशरण तिवारी, रजनीश पाणिग्रही, आर्यन सिंह, शशि भूषण रथ , नरेंद्र पाणिग्रही, राजेश श्रीवास्तव, हेमंत पांडे एवं समाज के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

  • Sumit

    Related Posts

    बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा आदिवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त करने की पहल

    नई दिल्ली में न्याय योद्धा एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशभर के आदिवासी नेताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित कर आदिवासी समाज के अधिकारों एवं उनके विकास से जुड़े…

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने कहा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में सरकार नाकाम

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जगदलपुर के दौरे पर हैं, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा…