राजेंद्र नगर वार्ड, गंगामुंडा के दक्षिणी छोर में निर्माणाधीन श्री गंगा कैलाश नाथ चतुर्मुख शिवालय में बस्तर जिला आंध्र समाज द्वारा पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा, सुरेश गुप्ता, पार्षद श्रीमती आशा साहू, शशिनाथ पाठक, माधवी मंडल, जयंत राव नायडू, यशवर्धन राव, सुब्बा राव, दिगंबर राव, गोपाल राव नायडू, नरसिंह राव, ए वीर राजू, एम कामेश, के कामेश्वर, एल बालाजी, एल शिवा प्रसाद, श्रीनिवास राव, बी गौतम राव, ईश्वर राव, ईश्वर शेट्टी, आर बसंत, बी भास्कर राव, शंकर राव, एल राज रत्नम, अर्जुन राव, आर बसंत, बी भास्कर राव, प्रतिक राव आदि उपस्थित रहे।