सहदेव सिंह सिदार बने छ.ग. आदिवासी सवरा समाज का प्रदेश अध्यक्ष

रिपोर्टर धनीराम निराला

भटगांव। विधानसभा बिलाईगढ़  के  आदिवासी नेता वरिष्ठ पत्रकार सहदेव सिंह सिदार 18गढ़ सवरा समाज का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए है।
        सवरा समाज का प्रादेशिक चुनाव सक्ति जिले के डभरा ब्लाक में 29 जुलाई को रखा गया था। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के लिए सहदेव सिंह सिदार ने नामांकन दाखिल किया था ,श्री सिदार  को वोटिंग के दौरान पूर्ण बहुमत मिला और सवरा समाज को एक नए प्रदेश अध्यक्ष मिले।

     सवरा समाज के नवनिर्वाचित  प्रदेश अध्यक्ष सहदेव सिंह सिदार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि समाज की हर वर्ग को साथ में लेकर समाज का उत्थान और हर क्षेत्र में समाज को आगे ले जाना ही उनका प्रथम उपदेश्य है। आगे श्री सिदार ने कहा कि जिन्होंने प्रत्येक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया है उनको और पूरे समाज को  साथ ही सभी क्षेत्रिय,केंद्रीय वर्तमान ,पूर्व पदाधिकारीओ बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए आभार जताया है।

  • Ved Bhushan Sanehi

    Related Posts

    खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया वाहन चोर

    ▶ 08 लाख की वाहन चोरी के आरोपी को खुर्सीपार पुलिस द्वारा तत्परता से पकडा गया। ▶ सनटेक कंपनी के वर्कर ही निकले चोर थाना खुर्सीपार दिनांक 15.07.2025जिला – दुर्ग…

    निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                          

    रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                            #शहर मे गन्दगी का भंडार रायगढ़। एक बार फिर रायगढ़ नगर पालिका निगम के द्वारा…