सारंगढ़ -गौहत्या कर मांस बेचने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

गौहत्या कर मांस बेचने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

सारंगढ़, 04 जुलाई 2025
गौ हत्या एवं मांस की अवैध बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सारंगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मोचीपारा क्षेत्र से तीन आरोपियों को गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली सारंगढ़ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 जुलाई 2025 को प्रियव्रत स्वर्णकार (आयु 30 वर्ष), निवासी रायगढ़ रोड, सारंगढ़, ने थाना पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मोचीपारा, सारंगढ़ निवासी कुछ लोग गौहत्या कर मांस की बिक्री कर रहे हैं।

शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और निम्नलिखित तीन आरोपियों को मौके से पकड़ा:

1. लक्ष्मीप्रसाद सतनामी पिता पिन्टु सतनामी (आयु 40 वर्ष)


2. मुनु सतनामी पिता रेशम सतनामी (आयु 38 वर्ष)


3. संतोषी सतनामी पति लक्ष्मीप्रसाद सतनामी (आयु 36 वर्ष)



पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गौ मांस एवं मांस काटने के औजार जब्त किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 319/2025, धारा 4, 5, 10 छत्तीसगढ़ गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों को पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर 04 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

सारंगढ़ पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में गौहत्या जैसे गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा संदेश गया है।

  • Ved Bhushan Sanehi

    Related Posts

    खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया वाहन चोर

    ▶ 08 लाख की वाहन चोरी के आरोपी को खुर्सीपार पुलिस द्वारा तत्परता से पकडा गया। ▶ सनटेक कंपनी के वर्कर ही निकले चोर थाना खुर्सीपार दिनांक 15.07.2025जिला – दुर्ग…

    निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                          

    रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                            #शहर मे गन्दगी का भंडार रायगढ़। एक बार फिर रायगढ़ नगर पालिका निगम के द्वारा…