पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली में वृक्षारोपण

दिनांक 04 /07 /2025 को पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।के अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत थाना कोतवाली जगदलपुर परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल एवं थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा भी एक-एक फूलदार एवं छायादार पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम” के अभियान को गतिशीलता प्रदान किया गया |

उक्त अभियान में वन विभाग के वनमंडल अधिकारी उत्तम गुप्ता एवं कर्मचारी और बालाजी वार्ड के पार्षद हरिश पारेख एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।

  • Sumit

    Related Posts

    खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया वाहन चोर

    ▶ 08 लाख की वाहन चोरी के आरोपी को खुर्सीपार पुलिस द्वारा तत्परता से पकडा गया। ▶ सनटेक कंपनी के वर्कर ही निकले चोर थाना खुर्सीपार दिनांक 15.07.2025जिला – दुर्ग…

    निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                          

    रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                            #शहर मे गन्दगी का भंडार रायगढ़। एक बार फिर रायगढ़ नगर पालिका निगम के द्वारा…