छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश संरक्षक टी एस कंवर का सिमगा में हुआ स्वागत

छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश संरक्षक टी एस कंवर का सिमगा में हुआ स्वागत ।
——————————
प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत वा सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष थानेश्वर साहू दिया आभार।
————–

सिमगा।  पत्रकारों का महासंघ छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश संरक्षक टी एस कंवर का बलौदा बाजार जिला व बिलासपुर का प्रवास के दौरान सिमगा विश्राम गृह में पत्रकारों ने आत्मीय स्वागत किया , इस दौरान टी एस कंवर ने कहा कि  छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के पत्रकार देश व समाज हित में निर्भिक होकर समाचार का प्रकाशन करें , उन्होंने छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के पत्रकारों को आश्वस्त किया कि  मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश संरक्षक होने के नाते हम आप लोगों के हमेशा साथ है , आगे उन्होंने कहा कि शासन के महत्वकांक्षी योजना को अपने कलम के माध्यम से जनता तक पहूंचाये ,ताकि शासकीय योजनाओं का लाभ जनता उठा सकें ,वहीं पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे ने छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के पत्रकारों के नियमित मासिक  बैठक पर ध्यानाकर्षण कराया ,वहीं  छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के पत्रकारों के गतिविधियों पर संतुष्टि जाहिर की हे ,वहीं पर प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन का जब से उदय हुआ है तब से लेकर शासन के महत्वकांक्षी योजनाओ को लेखन के माध्यम से जनता तक पहूचाने का कार्य कर रही है , उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के पत्रकार निष्पक्ष ‌व निडरता से खबर का प्रकाशन करती है ,जो कि प्रशंसा के पात्र हैं , सिमगा क्षेत्र के पत्रकारों से मुखातिब होने के पश्चात प्रदेश संरक्षक टी एस कंवर ने बिलासपुर संभागीय बैठक में शरीक होने के लिए पदाधिकारियों के साथ रवाना हुए ,इसके पूर्व रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के पत्रकार कुमारी  आशु वर्मा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ,वहीं छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के कार्य शैली से प्रभावित होकर रायपुर से आये पत्रकार ने भी सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा जाहिर किया  है । छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन की बैठक में प्रमुख रूप से  प्रदेश संरक्षक टी एस कंवर , प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे , मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार ,संजय निराला, प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत के अलावा जिला उपाध्यक्ष रायपुर रवि शंकर गुप्ता, जिला मिडिया प्रभारी अजय नेताम ,सिमगा ब्लांक अध्यक्ष थानेश्वर साहू , उपाध्यक्ष दिलिप वर्मा , कोषाध्यक्ष ओंकार साहू , लुकेश पटेल , महासचिव कुमारी मनीषा टंडन , अर्चना वर्मा ,आशु वर्मा , तिल्दा ब्लांक अध्यक्ष हरिराम मार्कंडेय, महासचिव सौरभ यादव, शिवा निर्मलकर  वीरेंद्र ताम्रकार ओमप्रकाश शर्मा लोकनाथ साहू सहित अन्य पत्रकार शरीक हुए ।

रिपोर्टर थानेश्वर साहू

  • Ved Bhushan Sanehi

    Related Posts

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने कहा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में सरकार नाकाम

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जगदलपुर के दौरे पर हैं, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा…

    सुकमा में आदिवासी छात्रों ने रोका काफिला, भाजपा सांसद महेश कश्यप को रूट डायवर्ट कर भागना पड़ा

    छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार और उसके आदिवासी चेहरे-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बस्तर सांसद महेश कश्यप-अब सवालों के घेरे में हैं जिनके कंधों पर आदिवासी समाज के भविष्य की ज़िम्मेदारी थी,…